मोकामा में 5 NH लुटेरे गिरफ्तार, पिस्टल व गोलियां बरामद
बाढ़। मोकामा पुलिस को बुधवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। एनएच पर लूट को अंजाम देने वाले 5 अपराधियों को हथियार व गोलियों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। एसडीपीओ आरके झा ने बताया कि जानकारी मिली कि कुछ अपराधी मोकामा थाना अंतर्गत एनएच पर लूट की घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हुए हैं। जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए एसएचओ राजनंदन के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 5 लुटेरे को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लुटेरों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, दो मैगजीन और 9 गोलियां बरामद की है। गिरफ्तार लुटेरों के निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है।