January 15, 2025

विरोध के बीच हटा अतिक्रमण, एफआईआर दर्ज

पश्चिम दरवाजा और चौक फीडर की बिजली काटने से पर्व पर असर

पटना सिटी (आनंद केसरी)। नगर निगम और जिला प्रशासन के द्वारा रविवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुबह 7 बजे से शुरू कर दी गई। आलमगंज थाना के अशोक राजपथ के बेलवरगंज से शुरू हुआ अभियान गुरहट्टा मोड़ तक चला। इस दौरान पश्चिम दरवाजा मोड़ के पास विरोध कर नाराबाजी किया जाने लगा। इस पर पुलिस ने लोगों को खदेड़ दिया। ईओ सुशील कुमार मिश्र ने बताया कि इस दौरान 54 हजार रुपया जुर्माना वसूल किया गया। विरोध करने वाले के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया गया है। इसमें दल प्रभारी मनोज कुमार सिंह, रीतेश कुमार रंजन, टास्क फोर्स की टीम, पुलिस बल आदि शामिल थे।
दो फीडर की बंद कराई गई बिजली: अतिक्रमण हटाने का काम सुबह 7 बजे से ही शुरू हो गया। इस कारण से मीनाबाजार सब-स्टेशन से जुड़ा पश्चिम दरवाजा फीडर सुबह 7.30 से 11 बजे तक और चौक फीडर को सुबह 9 से दोपहर 12.15 तक बंद रखा गया। इसका कारण रहा कि अशोक राजपथ की सकरी रोड पर बिजली के तार से कोई घटना न हो। सुबह बिजली बाधित होने से लोगों की दिनचर्या बाधित हुई और श्री कृष्णाष्टमी की तैयारियों पर भी असर पड़ा। अब अतिक्रमण हटाने का काम सोमवार को छुट्टी रहने के कारण मंगलवार से शुरू होगा। उस दिन खाजेकलां फीडर को बंद किया जाएगा।

वार्ड 62 में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू

पटना सिटी। नगर निगम के द्वारा वार्ड 62 में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू हो गया। पार्षद सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य तारा देवी ने कर्मियों का स्वागत किया और विधिवत पूजा अर्चना कर बिजली पोल पर एलईडी लाइट लगाने का काज़म शुरू हो गया। मौके पर प्रतिनिधि उमेश मेहता, रौशन, महेश आदि मौजूद थे।

होटल गली का नाम अब स्व उदय लेन हुआ

पटना। फ्रेजर रोड स्थित होटल गली अब स्व उदय कुमार लें के नाम से जाना जाएगा। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री रामकृपाल यादव ने रविवार को नए नामकरण समारोह का उद्घाटन किया। अध्यक्षता डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू ने की। इस दौरान पूर्व विधायक मुन्ना शाही, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू आदि मौजूद थे। स्व उदय कुमार को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed