तेजप्रताप पर FIR पर JDU का हमला, प्रवक्ता नीरज कुमार बोले- लालू परिवार की राजनैतिक DNA में है संपत्ति का घोटाला करना
पटना। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर से आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। तेजप्रताप यादव पर संपत्ति छिपाने के आरोप में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 125 के तहत मामला दर्ज कराया गया है। इस पर जदयू के विधान पार्षद और प्रवक्ता नीरज कुमार ने हमला बोला है। जदयू के विधान पार्षद और प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि फर्जी सामाजिक न्याय का चुनाव आयोग ने लालू प्रसाद यादव के लाल तेजप्रताप यादव पर मुकदमा दर्ज कर बेनकाब किया है। लालू परिवार के राजनैतिक डीएनए में संपत्ति सृजन करना है। लालू यादव पर आरोप, तेजस्वी यादव पर आरोप, तो तेजप्रताप यादव को लगा कि हम क्यों पीछे रहेंगे, तो उनपर भी मुकदमा दर्ज हुआ है।
इतना ही नहीं नीरज कुमार ने आगे कहा कि संपत्ति की हेराफेरी, संपत्ति सृजन और फर्जी सामाजिक न्याय का पर्याय रहा है। इसलिए यह स्वाभाविक लालू परिवार की न्यायिक दुर्गति का महत्वपूर्ण अंश रहा है। जानकारी के अनुसार हसनपुर विधानसभा के निर्वाचित पदाधिकारी व डीसीएलआर एसडीओ बृजेश कुमार के आवेदन पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 धारा 125 के तहत रोसड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस आवेदन में उन पर संपत्ति छिपाने का आरोप लगाया गया है। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना के तहत 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी प्रत्याशी के रूप में 13 अक्टूबर 2020 को तेज प्रताप यादव ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था, इस दौरान उन्होंने शपथ पत्र में अचल संपत्ति की गलत जानकारी दी थी।