November 8, 2024

खबरें फतुहा की : निर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ, दो दिन रेल परिचालन पर पड़ेगा असर, खेलकूद का आयोजन

तीन पंचायत के निर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ
फतुहा। सोमवार को पटना के फतुहा प्रखंड के तीन पंचायत के निर्वाचित सदस्यों को बीडीओ धर्मवीर कुमार के द्वारा उनके पद के लिए कर्तव्य परायणता के प्रति शपथ दिलाई गयी। रुकुनपुर, अलावलपुर व बाली पंचायत के निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गयी। इस दौरान तीनों पंचायत के उप मुखिया व उप सरपंच का भी चुनाव कराया गया। रुकुनपुर पंचायत से ब्रजेश शुक्ला को उप मुखिया पद के लिए मतदान करा निर्वाचित किया गया। अलावलपुर पंचायत के संजय कुमार सिंह व बाली पंचायत के रविकांत कुमार उप मुखिया के लिए निर्विरोध निर्वाचित किए गए। वहीं बाली पंचायत के दीलिप चौधरी व रुकुनपुर पंचायत के धर्मेंद्र सिंह उप सरपंच के लिए निर्वाचित किए गए। जबकि अलावलपुर पंचायत में उप सरपंच के लिए हुई वोटिंग के दौरान दो प्रत्याशियों को बराबर मत मिलने से टाई हो गया। बीडीओ धर्मवीर कुमार व चुनाव पर्यवेक्षक रविरंजन गुप्ता की उपस्थिति में लॉटरी सिस्टम से रविरंजन कुमार को उप सरपंच के लिए निर्वाचित घोषित किया गया।

28-29 दिसंबर को रेल परिचालन आंशिक रुप से रहेगा बाधित


फतुहा। सोमवार को फुट ओवरब्रिज के स्लैब को रेलवे ट्रैक के उपर चढाने के लिए सभी निर्मित स्लैब को साइट पर लाया गया। स्लैब को क्रेन के माध्यम से साइट पर लाया गया तथा उसे लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी के उपर रखा गया। 29 मीटर लंबी दो स्लैब तथा 14 मीटर लंबी दो स्लैब है। इस दरम्यान फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड पर रेल का परिचालन कुछ घंटे के लिए प्रभावित रहा। पटना-इस्लामपुर सवारी गाड़ी को इस्लामपुर के लिए पटना से विलंब कर खोला गया। 28 एवं 29 दिसंबर को स्लैब दानापुर रेल मंडल से मिले अनुमति के अनुसार रेलवे ट्रैक के उपर चढाया जाएगा। स्टेशन प्रबंधक रंजीत कुमार के मुताबिक स्लैब चढाते वक्त रेल का परिचालन अप व डाउन लाइन पर आंशिक रुप से बाधित रहेगा तथा ट्रेन के समय में थोड़ी बहुत परिवर्तन कर परिचालन कराया जाएगा। स्लैब को साइट पर पहुंचाए जाने के समय दानापुर रेल मंडल के सीनियर डीईएन के साथ रेल के कई पदाधिकारी मौजूद थे।

दो दिवसीय खेलकूद का आयोजन


फतुहा। सोमवार को स्थानीय हाईस्कूल के खेल मैदान में नेहरु युवा केंद्र के तत्वावधान में प्रेम युथ फाउंडेशन के द्वारा दो दिवसीय खेलकूद का आयोजन शुरू किया गया। पहले दिन दौड़, ऊंची कुद व भाला फेंक व कबड्डी का आयोजन किया गया। भाला फेंक में प्रथम स्थान साहिल गिरि, द्वितीय स्थान अमित कुमार व तृतीय स्थान रजनीश कुमार रहे। ऊंची कूद में प्रथम स्थान अमित कुमार, द्वितीय स्थान रौशन कुमार व तृतीय स्थान आदित्य कुमार ने प्राप्त किया। कबड्डी में आदित्य कुमार की टीम ने बाजी मारी। पुरुषों की 800 मीटर की दौड़ में सुरज कुमार, सौरभ कुमार व अनिकेत कुमार ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर की दौड़ मे अंकित कुमार प्रथम, नीरज कुमार द्वितीय व सौरभ कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला 200 मीटर की दौड़ में विभा कुमारी, सुमन कुमारी व सुहानी कुमारी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर की दौड़ में तनु कुमारी प्रथम, साक्षी कुमारी द्वितीय तथा रिंकी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि हाईस्कूल की प्राचार्या नफीसा फातिमा मौजूद रही।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed