बिहार में चौथा चरण लोकसभा: मुंगेर में पुलिस-पब्लिक भिड़ंत, सरपंच हिरासत में, अथमलगोला और बाढ़ के दाहौर केंद्र पर ईवीएम खराब
पटना। प्रदेश में लोकसभा की पांच सीटों के लिए सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो गया। बिहार में आज जिन पांच सीटों के लिए मतदान हो रहा है, उनमें दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर सीट शामिल हैं, इनमें से बेगूसराय की सीट पर पूरे देश की नजरें टिकी हैं कि यहां वोटिंग का प्रतिशत कितना रहेगा। इस सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा नेता गिरिराज सिंह और जेएनयू के पूर्व छात्र अध्यक्ष कन्हैया कुमार के बीच है। वोटिंग को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। खासकर सुबह से महिला मतदाताओं की लंबी कतारें हर बूथ पर देखी जा रही है। पहले मतदान फिर जलपान ये नारा चरितार्थ होता दिख रहा है। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार इन पांच सीटों पर हो रहे चुनाव में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करीब 88 लाख मतदाता करेंगे। इनमें पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या 46 लाख से अधिक जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 41 लाख के करीब है। इसके अलावा 228 थर्ड जेंडर भी वोट कर रहे हैं। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए 8,834 मतदान केंद्र बनाए हैं। इन पर 66 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद होगी। जो प्रत्याशी इस चरण में भाग्य आजमा रहे हैं उनमें 63 पुरुष और तीन महिला प्रत्याशी हैं। दरभंगा में आठ, उजियारपुर में 18, समस्तीपुर में 11, बेगूसराय में 10 और मुंगेर में 19 उम्मीदवार हैं। चुनाव आयोग ने स्वच्छ, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के लिए मुकम्मल तैयारी की है। चौथे चरण में सर्वाधिक मतदाता और बड़ा क्षेत्रफल वाला संसदीय क्षेत्र बेगूसराय है। जबकि सबसे छोटा उजियारपुर है।
मतदान प्रतिशत, कहीं झड़प, तो कहीं ईवीएम में आयी खराबी
VOTING UPDATE @2 P.M.
दो बजे तक बिहार के पांच सीटों पर 40.26 फीसदी मतदान हुआ है. दरभंगा में 40.50, समस्तीपुर में 37.49, बेगूसराय में 42.58, उजियारपुर में 37.45 और मुंगेर में 42.50 फीसदी वोटिंग हुई है. विदित हो कि लोकसभा चुनाव 2014 में इन सभी पांच सीटों पर कुल मतदान 57.47 फीसदी रहा था, जिसमे दरभंगा – 55.45%, उजियारपुर – 60.22%, समस्तीपुर – 57.38%, बेगूसराय – 60.61% और मुंगेर – 53.17% मत डाले गए थे. पिछले लोकसभा चुनाव के आंकड़ों के तुलना में इस बार मत प्रतिशत बढने के अनुमान लगाये जा रहे हैं.
Update @1 P.M.
बिहार में चौथे चरण का मतदान : 1 बजे तक कुल 32.53 % हुआ मतदान.
समस्तीपुर में 33.25 %, बेगूसराय में 32.50 %
उजियारपुर में 32.34 %, दरभंगा में 32.58 %
मुंगेर में 1 बजे तक 32 % हुआ मतदान
समस्तीपुर के उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के विभूतिपुर में मतदान केंद्र संख्या 30 पर प्रेजाईडिंग आॅफिसर की तबियत खराब हो गई। प्रेजाईडिंग आफिसर के पद पर कार्यरत लक्ष्मण राउत को सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया।
लखीसराय में हंगामा मामले में मुख्य निर्वाचन अधिकारी का बड़ा बयान, ‘असमाजिक तत्वों को नहीं बख्शा जाएगा’, चाहे वो किसी भी पार्टी का हो। पांचों जिलों के डीएम और एसपी को दिया निर्देश, खुद मॉनिटर कर कार्रवाई करें डीएम-एसपी।
मुंगेर के सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 222, 223 पर पुलिस-पब्लिक के बीच पथराव। पुलिस ने रामपुर पंचायत के सरपंच सहित दो को लिया हिरासत में। मुंगेर के लखीसराय बूथ 313 पर मिली शिकायत, एक पक्ष को वोट दिलाने का है आरोप। अथमलगोला के करजान गांव में बूथ संख्या 51 और बाढ़ के दाहौर गांव के 125 मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब। मुंगेर में बूथ नंबर 14 में ईवीएम मशीन खराब, जिला परिषद भवन के बूथ में ईवीएम हुआ खराब। वहीं मुंगेर लोकसभा से महागठबंधन केे प्रत्याशी व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी और विधायक अनंत सिंह ने लाइन में लगकर अपनेे मताधिकार का प्रयोग किया। बाढ़ के चोंदी मोहल्ले में स्थित मतदान केंद्र संख्या 56 पर ईवीएम में खराबी के कारण एक घंटा लेट से वोटिंग शुरू हुई। वहीं आदर्श बूथ नंबर 53 पर तीन बार ईवीएम में खराबी आने के कारण मतदान प्रभावित होने की सूचना है। दिनेश यादव, सचिव और सह प्रभारी ( मुंगेर लोकसभा) पटना जिला कांग्रेस कमिटी लोकतंत्र के महापर्व पर मुंगेर लोकसभा के बाढ़ विधानसभा में दिवयाग मतदाता को वोट डलवाने के लिए ले गए।
बिहार में चौथे चरण का मतदान, 11 बजे तक कुल 15.07 % हुआ मतदान, समस्तीपुर में 13.25 %, बेगूसराय में 17.60 %, उजियारपुर में 12.69 %, दरभंगा में 16.8 %, मुंगेर में 11 बजे तक 15 % हुआ मतदान।
दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के हनुमाननगर प्रखंड के नरसरा में बूथ बदले जाने से केंद्र संख्या 81 के मतदाता नाराज, हो रहा हंगामा।
मुंगेर के लखीसराय विधानसभा के हलसी स्थित मतदान केंद्र संख्या 314 पर वोट बहिष्कार किया गया है। यहां अब तक एक भी वोट नहीं पड़ा है। रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा मतदाताओं ने दिया है।
बेगूसराय के बभनगामा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं का हंगामा, प्रशासनिक अधिकारियों ने जबरन डलवाया वोट, एक पार्टी विशेष को लाभ पहुंचाने का मामला।
सुबह दस बजे तक बिहार की पांच सीटों पर कुल 11.84% मतदान की खबर है। दरभंगा में 11.20% उजियारपुर में 11.28%, समस्तीपुर में 11.58%, बेगूसराय में 11% और मुंगेर में कुल 14% मतदान हुआ।
उजियारपुर लोकसभा में दो बूथों पर मतदान बाधित, बूथ संख्या 250 और 272 पर ईवीएम में आई गड़बड़ी से मतदाता परेशान।
बेगूसराय के शाम्हो में मतदान केंद्र 304, 307 के मतदाता रोड नहीं तो वोट नहीं के अंतर्गत वोट बहिष्कार किए हुए हैं जिस कारण मतदान कर्मी मतदाताओं का इंतजार कर रहे। सीओ शाम्हो मतदान केंद्र पर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।
सुबह नौ बजे तक कुल 07.92% मतदान हुआ। दरभंगा में 09.34% उजियारपुर में 06.78%, समस्तीपुर में 06.89%, बेगूसराय में 07% और मुंगेर में कुल 09.50% मतदान हुआ।
बेगूसराय में कन्हैया ने डाला वोट, एनडीए पर साधा निशाना साधा।
समस्तीपुर के केवस निजामत बूथ 223, 221 पर ईवीएम खराब, सुबह 7 बजे से ही ईवीएम खराब, अबतक नहीं लिया गया संज्ञान, मतदान केंद्र पर मतदाता कर रहे हंगामा।
मुंगेर के लखीसराय के बूथ नंबर 145, 146 पर कड़ी धूप, छांव की कोई व्यवस्था नहीं। महिला मतदाता हुई बेहोश।
बेगूसराय के मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के अनुमंडल कृषि कार्यालय अंतर्गत बनाए गए बूथ संख्या 160 161 और 162 का ईवीएम डेढ़ घंटे तक खराब होने के कारण मतदाताओं में भीषण आक्रोश, लौट कर जा रहे हैं मतदाता।
बेगूसराय के विनोद भवन गढ़हरा बूथ संख्या 234 पर 8.16 बजे से ईवीएम की मशीन खराब होने के कारण मतदान बाधित।
मुंगेर के तौफिर मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 209 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित।
बिहार में चौथे चरण का मतदान, 8 बजे तक कुल 3.6 % हुआ मतदान, समस्तीपुर- 3.75%, बेगूसराय- 2%, उजियारपुर- 3.76% दरभंगा- 4.1%, मुंगेर में 4.5 फीसदी हुआ मतदान
दरभंगा में 243 और 244 नंबर बूथों पर वोटिंग में हुई देरी, मतदातांओं के हंगामे के बाद पोलिंग अधिकारी बूथों पर पहुंचे, वोटिंग शुरू।
लखीसराय के बूथ संख्या 195 पर मतदाताओं ने किया वोट बहिष्कार, उत्क्रमित मध्य विधालय के मंझियावा गांव में वोट का बहिष्कार।
बेगूसराय में बलिया विधानसभा के बूथ 42 पर ईवीएम खराब, सेठानी धर्मशाला के बूथ 268 और 269 में ईवीएम अबतक तैयार नहीं, मतदाताओं की लगी लंबी कतारें।
लखीसराय के मतदान केंद्र संख्या 136 पर वोटिंग शुरू नहीं हो सका है, बूथ संख्या 222 पर भी ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान शु्रू नहीं हो सका है।
भाजपा नेता सह केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सीट से भाजपा के प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने किया मतदान, लखीसराय के बड़हिया के बूथ संख्या 33 पर डाला वोट।