बिहटा में बसपा नेता सह प्रॉपर्टी डीलर की गोली मार हत्या
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190410-WA0003-1024x576.jpg)
बिहटा। अपराधियों ने एक बार फिर से पटना पुलिस को चुनौती दी है। अपराधियों ने एक बार फिर से हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।
खबर के मुताबिक बिहटा के जितेन्द्र सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जाता है कि जितेन्द्र बसपा का नेता भी था और प्रॉपर्टी डिलिंग का भी काम करता था। बताया जाता है कि मंगलवार की रात जितेन्द्र सिंह बाइक से घर लौट रहे थे तभी रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने जितेन्द्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात के सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि पहली नजर में इस वारदात के पीछे लेन देन का मामला लग रहा। फिलहाल पुलिस वारदात की तह तक जाने की कोशिश में लगी है। इस संबंध में बिहटा थाना पुलिस ने बताया कि देर रात की वारदात हुई है। बीते रात को किशुनपुर जीजे कॉलेज मार्ग में बोरिंग के साईफन के पास बिहटा के किशुनपुर निवासी सह पोर्पर्टी डीलर जितेंद्र राम(32) को अज्ञात अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दिया है । हत्या उस की गई जब जितेंद्र अपनी बाइक से देर रात में घर लौट रहा था तो रास्ते मे अपराधियो ने घटना का अंजाम दिया है। सुबह मॉर्निंग वॉक में निकले स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना बिहटा पुलिस को दिया है उसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)