बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ आज और कल बैंकों का देशव्यापी हड़ताल
देश। बैंक कर्मचारियों के 9 संगठनों के शीर्ष निकाय यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 16 और 17 दिसंबर 2021 को दो दिन की हड़ताल का ऐलान किया है। यूनाइटेड फोरम ने देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। बता दें कि दो सरकारी बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ इस हड़ताल का ऐलान किया गया है। ऐसे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत देश के तमाम बैंक आज और कल बंद रहेंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते हुए 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने के विनिवेश लक्ष्य के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण की घोषणा की थी। इससे पहले सरकार ने 2019 में आईडीबीआई बैंक में अपनी बहुलांश हिस्सेदारी एलआईसी को बेचकर आईडीबीआई बैंक का निजीकरण कर दिया था। पिछले चार साल में 14 सरकारी बैंकों का विलय किया गया है। सरकार ने बैंकिंग अधिनियम (संशोधन) विधेयक, 2021 को संसद के मौजूदा सत्र के दौरान पेश करने और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया है।
बता दें, बैंकिंग सेवाएं वापस 20 दिसंबर यानि सोमवार से बहाल हो जाएंगी। बिहार पूर्वांचल बैंक इंप्लाई एसोसिएशन के डिप्टी जनरल सेक्रेटरी संजय तिवारी ने कहा कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन से जुड़े संगठनों के अधिकारी एवं कर्मचारी केंद्र सरकार के सार्वजनिक बैंकों के निजीकरण के बैंकिग कानून संशोधन विधेयक 2021 के विरोध में हैं। केंद्र सरकार इस विधेयक को 2021 के वर्तमान सत्र में पारित कराना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारी यह बिलकुल भी नहीं चाहते कि निजी हाथों में सार्वजनिक बैंकों को सौंपा जाएं।