नीरज मुखिया हत्याकांड : अज्ञात के खिलाफ चुनावी रंजिश में हत्या कराने का मामला हुआ दर्ज
फुलवारीशरीफ, पटना। फुलवारीशरीफ प्रखंड के रामपुर फरीदपुर पंचायत से लगातार दूसरी बार निर्वाचित नीरज कुमार मुखिया की हत्या मामले में मुखिया की पत्नी रूपा देवी के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ चुनावी रंजिश में हत्या का मामला दर्ज कराया गया है जानीपुर थाना अध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि नीरज मुखिया की पत्नी के द्वारा चुनावी रंजिश में हत्या का एफआईआर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ दर्ज कराने का आवेदन मिला है। पुलिस सीसीटीवी समेत परिजनों के बयान और अन्य पहलुओं को ध्यान में रहकर हत्यारों का पता लगाने में जुटी हुई है। मृतक नीरज मुखिया के पत्नी के बयान पर दर्ज हत्या के एफ आई आर के बाद चुनावी रंजिश में किन-किन लोगों से नीरज मुखिया की अदावत चल रही थी उसकी छानबीन भी की जा रही है।