November 8, 2024

बिहार की महिलाएं होंगी सशक्त, सीखेंगी डिजाइनर्स और कस्टमाइज कपड़ें बनाना

पटना। स्टार्टअप इंडिया के तहत शुरू की गयी कंपनी डी-ओटोनो ने महिला सशक्तिकरण की ओर कदम बढ़ाते हुए महिलाओं और लड़कियों को डिजाइनर्स और कस्टमाइज कपड़ें बनाने को लेकर नि:शुल्क प्रशिक्षण देने की घोषणा की है। इसके तहत प्रशिक्षण लेकर महिलाएं रोजगार पा सकती हैं या खुद का व्यापार भी शुरू कर सकती हैं।
स्टार्टअप इंडिया के तहत महिला उद्यमी कुमारी सुप्रिया ने पटना में डी-ओटोनो की शुरूआत की है। सुप्रिया लोगों को पटना में ही डिजाइनर्स, कस्टमाइज और सिंपल कपड़ों की ढेर सारी वेराइटीज उपलब्ध करा रही हैं। राजीव नगर स्थित डी-ओटोनो का शोरूम कम कीमत में विभिन्न प्रकार के कस्टमाइज कपड़ें बनाने के लिए ग्राहकों की पहली पसंद बन गया है। कुमारी सुप्रिया ने बताया कि यहां जेंट्स, लेडीज एवं किड्स के कपड़ों की ढेर सारे कलेक्शंस मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि पटना में हमारा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी है, जहां से कुशल कारीगरों द्वारा कपड़ों को तैयार कर शोरूम में लाया जाता है और लोगों को कपड़ें कम कीमत में उपलब्ध कराते हैं।


सुप्रिया कहती हैं, शोरूम में महिलाओं के लिए ब्लाउज, साड़ी, सूट, लहंगा व गाउन के कई वेराइटीज उपलब्ध हैं, जिनमें सिंपल, अस्तर, डिजाइनर और लहंगा ब्लाउज हैं जबकि सूट में सिंपल, अस्तर और अनारकली सूट मौजूद हैं। वहीं साड़ी में कंटेम्परी खास है तो लहंगा में कॉकटेल और कंटेम्परी। इसके साथ ही महिलाओं के लिए डिजाइनर्स और विभिन्न प्रकार के गाउन भी उपलब्ध हैं, जिसे वे पार्टी या शादी में पहन सकती हैं।
सुप्रिया ने कहा कि पुरुष वर्ग में हमारे पास नेहरू बंडी, शर्ट-पैंट, कुर्ता-पायजामा, ब्लेजर, थ्री पीस सूट, टी-शर्ट उपलब्ध हैं। वहीं अगर किड्स गारमेंट की बात करें फ्रॉक, जंपशूट, ट्रॉउजर, टॉप, टी-शर्ट, कुर्ता-पायजामा की कलेक्शन मौजूद हैं। ग्राहक यहां से कम कीमत पर वार्षिक पैकेज भी ले सकते हैं। इसके साथ ग्राहकों के घर से कपड़े लाकर उन्हें समय सीमा के अंदर कस्टमाइज करके देने की भी सुविधा प्रदान कर रहे हैं। सुप्रिया ने बताया कि डी-ओटोनो के द्वारा महिलाओं एवं लड़कियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें काम भी दिया जाएगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed