भारी लाव लश्कर के साथ एनडीए उम्मीदवार ललन सिंह ने मुंगेर लोकसभा से भरा पर्चा
बाढ़। एनडीए से जदयू के मुंगेर लोकसभा उम्मीदवार ललन सिंह आज अपनी उम्मीदवारी काे ले नामांकन करने निकले हैं। इसके पूर्व नामांकन में बाढ़ से टीम 30 जदयू के समर्थन में नारेबाजी करते मुंगेर रवाना हुई। जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष सिंह की अगुवाई में टीम 30 के समर्थकों ने ‘तीर के है बीर’ लिखी हुई टी शर्ट पहन रखी थी। टी शर्ट के पीछे संकल्प ‘हमारा NDA दुबारा’ लिखा हुआ था। बाढ़ से ललन सिंह के समर्थन में विधायक ज्ञानू के साथ सैकड़ो लोग रवाना हुए हैं। वहीं दूसरी ओर बाढ़ से इब्राहिमपुर पंचायत के मुखिया मीरा देवी के नेतृत्व में भी दर्जनों गाड़ियों का काफिला ललन सिंह के नामांकन में हिस्सा लेने के लिए निकला। जिसमें मुखिया मीरा देवी खुद काफिला का नेतृत्व कर रही थी। बता दें मीरा देवी के पति गुहन महतो उर्फ भगत मुखिया का एक खास वर्ग में काफी दबदबा है और इसी का नतीजा है कि राजनीतिक दल भगत मुखिया का हमेशा सहयोग लेते रहे हैं। बताया जाता है कि ललन सिंह के काफिले में मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से लोग शामिल हुए हैं। गौरतलब हो कि मुंगेर लोकसभा में बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी कांग्रेस के टिकट पर और बिहार सरकार में मंत्री रहे जदयू नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है। दोनों दल मुंगेर लोकसभा के मतदाताओं को अपने पक्ष में करने और शक्ति प्रदर्शन में कहीं भी पीछे नहीं दिख रहे हैं।