PATNA : फतुहा व बख्तियारपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव 29 नवंबर को, 520 लोग गिरफ्तार
पटना। पटना जिला के फतुहा व बख्तियारपुर प्रखंड में 29 नवंबर को पंचायत चुनाव होने हैं। इससे पहले दोनों प्रखंडों में विभिन्न मामलों में 520 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रशासन ने यह कार्रवाई पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए की है। वहीं दोनों प्रखंडों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए 1454 लोगों से बांड पेपर भरवाया गया है।
फतुहा : 19 पंचायत सेक्टर में विभक्त
फतुहा प्रखंड में 19 पंचायत है। प्रत्येक पंचायत को सेक्टर में विभक्त किया गया है तथा प्रत्येक सेक्टर में दो पदाधिकारी की तैनाती की गई है। फतुहा में 110 पीसीसीपी के अतिरिक्त सेक्टर दंडाधिकारी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी सुपर सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी व सुपर जोनल दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। फतुहा में कुल मतदान केंद्र की संख्या 189 है। चलंत मतदान केंद्र 3 हैं। कुल मतदान केंद्र भवनों की संख्या 127 है। छह चेकपोस्ट बनाये गये हैं। 116 शस्त्र का सत्यापन किया गया है। इस प्रखंड में विभिन्न कांडों में 427 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है। शराबबंदी कानून के प्रभावी अनुपालन के लिए 100 मामले दर्ज कर 82 व्यक्तियों की गिरफ्तारी तथा 4735 लीटर देशी तथा 13174 लीटर विदेशी शराब की जब्ती की गई है। प्रशासन ने 107 के तहत 1609 व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की है तथा 1082 बंधपत्र दाखिल किये गये हैं। आदर्श मतदान केंद्र और लाइव बेवकास्टिंग का कार्य मध्य विद्यालय डुमरी तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय रसलपुर है।
बख्तियारपुर : मतदान केंद्र भवनों की संख्या 156
इसी प्रकार बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत 16 पंचायत हैं। प्रत्येक पंचायत को सेक्टर में विभक्त किया गया है तथा प्रत्येक सेक्टर में दो पदाधिकारी की तैनाती की गई है। इस प्रकार बख्तियारपुर में 16 सेक्टर, 32 सेक्टर दंडाधिकारी, 32 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, 117 पीसीसीपी के अतिरिक्त सुपर सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। बख्तियारपुर मे कुल मतदान केंद्र की संख्या 239 है चलंत मतदान केंद्र 6 हैं। कुल मतदान केंद्र भवनों की संख्या 156 है। 154 शस्त्र का सत्यापन किया गया है। विभिन्न कांडों में 225 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है। शराबबंदी कानून के प्रभावी अनुपालन हेतु 53 मामले दर्ज कर 93 व्यक्तियों की गिरफ्तारी तथा 1610 लीटर देशी एवं 2443 लीटर विदेशी शराब की जब्ती की गई है। 107 के तहत 1077 व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है तथा 372 बंधपत्र दाखिल किये गये हैं। चेक पोस्ट 3 तथा सीमा सील 3 जगहों पर की गई है। आदर्श मतदान केंद्र और लाइव बेवकास्टिंग देदौर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छह तथा घोसवरी मध्य विद्यालय के एक मतदान केंद्र पर होगी।