फुलवारी जेल में बंदी टुनटुन राय की हत्या मामले में कक्षपाल को किया गया सस्पेंड
* जेल आईजी ने मामले की जांच के दिए आदेश
* जेलर और अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस
फुलवारी शरीफ । राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ शिविर मंडल कारा में दो बंदी गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष में मोटरसाइकिल चोरी के मामले में बंद पटना सिटी के खाजेकला निवासी बन्दी टुनटुन राय की हत्या मामले में कारा विभाग ने कड़ा एक्शन लिया है। कारा विभाग के आईजी के निर्देश पर जेल के एक कक्षपाल को सस्पेंड करते हुए जेलर औऱ जेल अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
गौरतलब हो कि फुलवारी जेल में बंदी की हत्या से पहले दो दिन से पानी भरने को लेकर विवाद के बाद जेल का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था, जिसके परिणाम स्वरुप सोमवार को आखिरकार एक बंद की हत्या हो गई। जेल में मर्डर की घटना के बाद जेल के आईजी प्रोविजन और काला विभाग के डायरेक्टर की टीम ने जांच के बाद अपना रिपोर्ट कारा महानिरीक्षक को सौंप दिया है इस रिपोर्ट के बाद ही काला विभाग के आईजी ने कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।