December 26, 2024

बाढ़: मुख्यमंत्री के हर घर नल का जल योजना में लूट की छूट

पटना/बाढ़। बाढ़ नगर परिषद में पानी को लेकर बड़ा खेला हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अति महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल कनेक्शन कार्य में बड़े स्तर पर लापरवाही बरते जाने और लाखों रुपए के घोटाला किए जाने का आरोप बाढ़ नगर परिषद की मुख्य पार्षद शकुंतला देवी ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग पर लगाया है। शकुंतला देवी ने बताया कि बाढ़ नगर परिषद अंतर्गत कुल 27 वार्डों में पानी टंकी एवं पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाना है। विगत कुछ माह पूर्व ही पेयजल आपूर्ति योजना अंतर्गत पानी टंकी एवं पाइप लाइन बिछाने का कार्य बाढ़ नगर परिषद में किया गया है। जिसमें कई वार्डों को छोड़ दिया गया है। उक्त योजना अंतर्गत प्राक्कलित राशि 991 लाख रुपया है। उक्त कार्य का कार्यान्वयन लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल, पटना पूर्वी द्वारा किया जा रहा है। जिसके तहत एक कंस्ट्रक्शन कंपनी का चयन किया गया है परंतु उक्त कंपनी द्वारा कार्यों में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गई है। शकुंतला देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पीएचईडी विभाग पटना के कार्यपालक अभियंता को नगर परिषद द्वारा कुल 991 लाख रुपया हस्तांतरित की जा चुकी है परंतु पीएचईडी विभाग द्वारा कुल 707 लाख रुपया का कार्य ही धरातल पर नजर आ रही है। बाकी बचे लाखों रुपए का कोई अता-पता नहीं है। जिससे स्पष्ट पता चलता है कि इस योजना में बड़े स्तर पर अनियमितता और लाखों रुपए का घोटाला किया गया है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में जल संसाधन मंत्री, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव, जिलाधिकारी पटना, अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ और पीएचईडी विभाग बाढ़ के अवर प्रमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखकर मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की गई है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed