25 स्टार्ट-अप कंपनियों को मिलेगा किराया मुक्त आफिस, मंत्री बोले- बिहार को पूर्वी भारत का प्रमुख आईटी-हब बनाएंगे
- विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे स्टार्ट-अप से प्राप्त हुए 48 आवेदन में से आवंटन हेतु 25 स्टार्ट-अप शॉर्टलिस्ट
पटना। बिहार में निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए बिहार सरकार द्वारा बहुआयामी कार्यशैली के साथ सूचना एवं प्रावैद्यिकी के क्षेत्र में प्रगतिशील कदम उठाया जा रहा है। विभाग द्वारा विगत दिनों आईटी/आईटीईएस/ईएसडीएम आधारित स्टार्ट-अप को राज्य के स्टार्ट-अप हब पटना स्थित बिस्कोमान टॉवर की 9वीं और 13वीं मंजिल पर आॅफिस हेतु किराया-मुक्त स्थान प्रदान करने के लिए आवेदन के तहत आमंत्रित किया गया था। विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे स्टार्टअप्स से 48 प्राप्त आवेदन में से किराया मुक्त आॅफिस स्थान के आवंटन हेतु 25 स्टार्ट-अप्स शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। उक्त मंजिल पर 78 वाई-फाई लैस वर्कस्टेशन, 33 इंडिपेंडेंट केबिन और कुल 12,000 वर्ग फुट वाले क्षेत्र में 60 सीटर कॉल सेंटर की सुविधाएं शामिल हैं।
विभाग को किराया मुक्त आफिस स्पेस के आवंटन के लिए बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग, नॉलेज प्रोसेस आउटसोर्सिंग, डेटा एनालिटिक्स, इंटरनेट आॅफ थिंग्स और बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे स्टार्टअप्स से 48 आवेदन प्राप्त हुए हैं। विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, प्राप्त किए गए 48 आवेदनों में से 25 स्टार्ट-अप्स को मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद आवंटन के लिए शॉर्ट लिस्टेड किया गया है। विभाग के इस निर्णय से राज्य में आईटी क्षेत्र के विकास में बिहार के उद्यमी, कुशल युवाओं का योगदान सुनिश्चित हो सकेगा।
बिहार के सूचना एवं प्रावैद्यिकी मंत्री ने कहा कि देश के प्रतिभाशाली, उभरते उद्यमियों और निवेशकों को बिहार के आईटी क्षेत्र में अपने व्यवसाय के प्रसार और विकास हेतु हम उन्हें एक मंच प्रदान करते हुए प्रोत्साहित कर बिहार को पूर्वी भारत के एक प्रमुख आईटी-हब में बदलना चाहते हैं।
अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://dit.bihar.gov.in/Incubationdocs/Cabinet_Sankalp.pdf
https://bit.ly/3DsT7yB