पटना में चोरी के इरादे से घर में घुसा चोर, सोती महिला को देख की रेप की कोशिश, चिल्लाने पर लोगों ने दबोचा
पटना, बिहार। पटना के हवाई अड्डा थाने के चौधरी टोला मोहल्ले में शनिवार की रात जब घर में चोरी करने घुसा चोर सोती हुई खूबसूरत महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा। अचानक चोर के द्वारा जबरदस्ती करने पर महिला उठ गई और बचाव के लिए चिल्लाने लगी। महिला की आवाज सुनकर चोर डर गया कि कहीं परिवार वाले न आ जाए। चोर मौके से भागने ही लगा कि मौके से पुलिस ने उसे दबोच लिया। चोर को जेल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात चौधरी टोला मोहल्ला का ही निवासी सौरव चोरी के इरादे से पास के मकान में घुसा था। महिला की तकिया के नीचे से अलमारी की चाबी निकालने के लिए चोर ने हाथ डाला तो उसके हाथ में 10 हजार रुपये आगये। इधर चोर की हरकतों से महिला जाग गयी। फिर पैसे लेकर भागने के बजाय चोर महिला के साथ जोर जबर्दस्ती करने लगा। बचाव के लिए महिला चिल्लाने लगी। महिला की आवाज सुनकर चोर डर गया कि कहीं परिवार वाले न आ जाए। फिर चोर भागने लगा लेकिन गस्त कर रही पुलिस ने उसे दबोच लिया। चोर को जेल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।