थमा प्रचार का शोर : फुलवारी प्रखंड के 14 पंचायतों में मतदान सोमवार को
फुलवारी शरीफ। पटना के फुलवारीशरीफ प्रखंड में आगामी 15 नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार देर शाम निर्धारित समय 5 बजे प्रचार का शोर थम गया। अब प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए डोर टू डोर ही संपर्क कर पाएंगे। फुलवारीशरीफ के 14 पंचायतों में सोमवार को गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर पसंदीदा उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने की बुनियाद वोट के रूप में डालेंगे। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। किसी ने बाइक से जुलूस निकाला तो फिर कोई पैदल ही रोड शो करके मतदाताओं को रिझाने में लगे रहे।
जिला परिषद पश्चिमी फुलवारी से एकमात्र महिला उम्मीदवार दे रही कड़ी टक्कर
वहीं जिला परिषद पश्चिमी फुलवारी से आठ पुरुष उम्मीदवार पर एकमात्र महिला उम्मीदवार सीमा देवी कड़ी टक्कर दे रही हैं। फुलवारी शरीफ पटना जिला परिषद 28 से एकमात्र महिला उम्मीदवार सीमा देवी के प्रति महिलाओं में मतदान के प्रति उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। प्रचार के अंतिम दिन ग्रामीण इलाके में महिला जिला परिषद प्रत्याशी सीमा देवी के पक्ष में मतदान करने के लिए बड़ी संख्या में महिलाओं का जन समर्थन देखने को मिला।