रेलवे ने किया नियमों में बड़ा बदलाव, आपातकालीन स्थिति में कर सकते हैं प्लेटफार्म टिकट से ट्रेन यात्रा
भारतीय रेलवे। भारत में रेलवे लोगों को यातायात का एक प्रमुख साधन है। आज भी अधिकांश लोग भारत में ट्रेनों के माध्यम से सफर करते हैं। ट्रेनों में बड़ी भीड़ के कारण लोगों को कई महीने पहले रिजर्वेशन भी करवाना पड़ता है लेकिन आपातकाल की स्थिति में लोगों को ऐसे समय में भी ट्रेनों से यात्रा करना पड़ता है। जब उनके पास रिजर्वेशन की टिकट नहीं होती। वैसे सभी यात्रियों को भारतीय रेलवे ने एक बड़ी सौगात दी है। बता दें कि रेलवे ने अपने नियमों में बदलाव करते हुए एक नई प्रक्रिया को शामिल किया है जिसमें अब आपातकाल की स्थिति में यात्री प्लेटफार्म टिकट से ही ट्रेन का सफर कर पाएंगे।
जानिए क्या है रेलवे की नई योजना, कैसे कर सकते हैं यात्रा
जानकारी के अनुसार रेलवे ने अपने नियमों में बदलाव करते हुए यह प्रावधान को लाया है कि अगर कोई व्यक्ति आपातकाल की स्थिति में बिना रिजर्वेशन टिकट की यात्रा करता है तो उसको केवल प्लेटफार्म टिकट खरीदने की आवश्यकता होगी। इसके लिए उसे जिस स्टेशन पर जाना है वहां का प्लेटफार्म टिकट खरीदना होगा और टिकट चेक करने वाले TC को पेनल्टी के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा हालांकि यह सुविधा केवल उस समय मान्य होगी जब आप जाना चाह रहे हैं वहां के लिए ट्रेन में सीट खाली होनी चाहिए। इसके लिए आपको अपनी जेब से 250 एक्स्ट्रा देना होगा। इसके साथ-साथ अगर आप इमरजेंसी में टिकट कटाना भूल गया है तो आप के प्लेटफार्म टिकट के हिसाब से ही आपके गंतव्य स्टेशन को देखते हुए आप पर पेनल्टी लगाई जाएगी।