उत्तराखंड में सेक्स रैकेट चलाने वाली मां बेटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बेटा ढूंढ कर लाता था ग्राहक
उत्तराखंड। उत्तराखंड पुलिस में सेक्स रैकेट चलाने वाले एक गैंग का खुलासा किया है। इस सेक्स रैकेट को मां अपने बेटे बेटी के साथ मिलकर चला रही थी। उत्तराखंड पुलिस इन दिनों जिस्म के सौदागरों पर नकेल कसने में जुटी हुई है। जगह-जगह छापेमारी कर सेक्स रैकेट गिरोह पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में उधमसिंह नगर में पुलिस ने एक ऐसे सेक्स रैकेट गिरोह का खुलासा किया है जिसे मां अपने बेटे और बेटी के साथ मिलकर ऑपरेट कर रही थी। पुलिस ने 5 महिलाएं और 3 पुरुष को इस रैकेट से गिरफ्तार किया है। इस गैंग को लेकर पुलिस ने जो खुलासा किया है उसके मुताबिक आरोपी महिला अपनी बेटी के साथ मिलकर सेक्स रैकेट चला रही थी जबकि उसका बेटा सेक्स के ग्राहकों को तलाश कर लाता था।
मामला उधम लसिंह नगर के प्रतापपुर पुलिस चौकी इलाके का है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को इस गैंग के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस ने जब कार्रवाई की तो दो लोग आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। पुलिस ने मौके से 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि इस सेक्स रैकेट के लिए लड़कियां कहां से लाई जाती थी। ग्राहकों को सर्विस देने के लिए बेटे ने नेटवर्क किस तरह खड़ा किया था।