जहरीली शराब कांड के बाद पटना पुलिस हुई एक्टिव : फतुहा में 20 से अधिक देशी शराब भट्ठी ध्वस्त, 5 गिरफ्तार
फतुहा। उत्तरी बिहार में जारी जहरीली शराब कांड के बाद पटना के फतुहा पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। शनिवार को भारी संख्या में पुलिस बल के साथ प्रखंड के पूर्वी व दक्षिणी क्षेत्र में सख्त छापेमारी कर 20 से अधिक देशी शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। पुलिस टीम ने गौरी पुदाह, बलवा व ठेगुआ के टाल क्षेत्र में चल रहे देशी शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया है। यह देख शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया।
सभी धंधेबाज पुलिस को देख भागना शुरू कर दिए। लेकिन पुलिस ने खदेड़कर पांच धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शराब बनाने वाली उपकरण को आग के हवाले कर दिया। हजारों लीटर कच्चे शराब को जमीन पर बहाकर नष्ट कर दिया तथा तैयार 200 लीटर से अधिक देशी शराब को जब्त कर लिया। पुलिस की टीम में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के साथ एसआई मिथिलेश कुमार, ललित विजय, राजेश कुमार व मोहम्मद इरफान व भारी संख्या पुलिस बल शामिल थे। पुलिस के मुताबिक अब शराब माफियाओं व धंधेबाजों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।