पटना में बढ़ा डेंगू का कहर, 2 दिन में मिले 14 मरीज, अबतक कुल 187 मरीज़ मिले
पटना। पटना जिले में बुधवार तक 187 डेंगू के मरीजों की पुष्टि की गई हैं। इनमे करीब 25 प्रतिशत यानी लगभग 45 बच्चे शामिल हैं, जिनकी उम्र 8 से 15 साल के बीच है। डॉक्टरों के अनुसार पिछले 15 दिनों में राजधानी में डेंगू ने पैर पसारा है। वही कंकड़बाग और बांकीपुर अंचल के एक दर्जन से अधिक मोहल्लों में डेंगू मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। कंकड़बाग के कुम्हरार, भूतनाथ रोड, कांटी फैक्टरी रोड, अशोक नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, मुन्ना चौक, बहादुरपुर आदि इलाकों में डेंगू के मरीज पाये गये हैं। सबसे अधिक 23 डेंगू मरीज कंकड़बाग में मिले हैं। बांकीपुर अंचल में करीब 18 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है।
15 दिनों में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ी
जानकारी के अनुसार, बांकीपुर इलाके के डेंगू प्रभावित मोहल्लों में पटना मेडिकल कॉलेज कैंपस, पीएमसीएच नर्सेज अस्पताल, बाजार समिति, महेंद्रू, नया टोला और कदमकुआं शामिल हैं। वही बीते 15 दिनों में डेंगू के मरीजों में बढ़ोतरी हुई है। उनमें बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी उम्र 8 से 15 साल के बीच है। इसके साथ साथ पीएमसीएच में बुधवार और गुरुवार को कुल 52 संदिग्ध मरीजों की जांच गयी गयी। इसमें 14 मरीज पॉजिटिव पाये गये हैं। पीएमसीएच के वायरोलॉजी विभाग में संबंधित मरीजों की डेंगू होने की पुष्टि हुई है। इनमें अकेले पटना से पांच मरीज हैं। वही पांच मरीजों में पुनाईचक, गांधी मैदान, बिहारीसाव लेन और नया टोला के रहने वाले हैं। इसके साथ साथ 8 मरीज नवादा और एक बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इस सीजन में रोज़ पीएमसीएच में पांच से 15 के बीच डेंगू के मरीज आ रहे हैं।