फुलवारी नगर परिषद में निर्वाचित मंडल की बैठक आयोजित, सभी छठ घाटों की साफ-सफाई और लाइटिंग की व्यवस्था करें

फुलवारीशरीफ। फुलवारी नगर परिषद में शनिवार को निर्वाचित मंडल की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें दिवाली और छठ में की जाने वाली व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सह पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव, नगर परिषद अध्यक्ष आफताब आलम, नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड पार्षद भी मौजूद थे। जिसमें निर्णय लिया गया कि फुलवारीशरीफ के ब्लॉक के साथ-साथ सभी छठ घाटों की साफ-सफाई और वहां लाइटिंग की व्यवस्था के साथ-साथ रोड में गड्ढे को भी भरकर दुरुस्त किया जाएगा।
इस मौके पर सासंद रामकृपाल यादव ने कहा कि हर वर्ष छठ घाटों की व्यवस्था में नगर परिषद का बहुत बड़ा योगदान रहता है। साथ ही साथ फुलवारीशरीफ प्रखंड कार्यालय स्थित तालाब में जिस ओर छठ घाट नहीं बने हैं वहां भी छठ घाट को बनाया जाएगा और यहां नौका विहार भी बनाया जाएगा। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि हमने सफाई का कार्य शुरू कर दिया है और तालाब में नौका विहार बनाने के और भी काम किये जा रहे हैं।

You may have missed