February 8, 2025

कांग्रेस ने राजद प्रमुख लालू यादव पर लगाया बड़ा आरोप, कहा लालू ने कही और कर ली है सेटिंग

बिहार, पटना  बिहारमें तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव को लेकर मामला गर्म हो गया हैं। सीटों को लेकर कांग्रेस और आरजेडी के बीच चल रही घमासान खुलकर सामने आ गई है। कुशेश्वरस्थान सीट पर राजद के दावे के बाद कांग्रेस ने भी वहां से उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। रविवार को पटना पहुंचे बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास लालू यादव  की पार्टी आरजेडी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। राजद पर हमला करते हुए भक्त चरण दास ने कहा कि, हो सकता है कि लालू यादव जी ने हमसे बड़े किसी दल के साथ गठबंधन कर लिया हो या फिर करने चाहते हैं।

कांग्रेस के इस बयान के बाद बिहार के सियासी गलियारे में चर्चाएं तेज हो गई। पटना आते ही बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने कांग्रेस नेताओं के साथ मीटिंग की जिसके बाद उन्होंने ने कहा की कि राजद ने गठबंधन के धर्म को तोड़ा है, हो सकता है राजद का किसी और बड़े दल के साथ गठबंधन हो गया हो। या फिर होने वाला है। इसलिए वे हमारा साथ छोड़ना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने ने कहा की तो कांग्रेस आरजेडी का साथ नहीं छोड़ना चाहते। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ़ कर दिया कि, दोनों सीटों पर कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ने जा रही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि, पार्टी दोनों सीटों से जीत भी दर्ज करेंगे।

You may have missed