पटना के कंकड़बाग में नगर निगम के अंचल ऑफिस में लगी आग, कई जरुरी दस्तावेज़ जलकर राख
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/10/13-1.jpg)
पटना। इस समय की एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। जानकारी के अनुसार, पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के नगर निगम के अंचल ऑफिस में आग लग गई हैं। आग के कारण लाखों रुपये का नुकसान की खबर सामने आ रही हैं। दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौक पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नही आई हैं लेकिन बताया जा रहा है कि आग लगने से कई फाइले जलकर राख हो गई है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है वहीं आग लगने से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बना हुआ हैं। लोगों की माने तो रविवार सुबह नगर निगम कार्यालय से धुंए उठ रहे थे इसके बाद जल्दी में निगम कर्मियों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी जिसके बाद बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने से कई जरूरी दस्तावेज जल कर राख हो गए हैं।