February 8, 2025

गुणवत्ता यकीन कार्यक्रम में बोले स्वास्थ्य मंत्री : संस्थानों की गुणवत्ता में सुधार से जनमानस को मिलेगी सुविधा :

  • गुणवत्ता यकीन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य संस्थान किये गए पुरस्कृत

पटना। शुक्रवार को एयरपोर्ट रोड स्थित आरण्य भवन में गुणवत्ता यकीन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विजेता संस्थानों (8 लक्ष्य, 4 कायाकल्प एवं 2 एनक्यूएएस राष्ट्रीय स्तर के विजेता) को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे द्वारा पुरस्कृत किया गया। उक्त कार्यक्रम की शुरूआत पोस्टर प्रतियोगिता द्वारा की गई, जिसमें बाद में गुणवत्ता संबंधी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इनके विजेताओं को भी स्वास्थ्य मंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया।
गुणवत्ता से स्वास्थ्य सेवाओं की बनेगी पहचान
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के स्वास्थ्य सेवाओं की छवि अस्पतालों में किये जा रहे गुणात्मक सुधार से संबद्ध होता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में हर तरह से सभी स्तर पर सुधार किये जा रहे हैं। मंत्री ने बताया विगत दिनों में अस्पतालों की गुणवत्ता में सुधार हुआ है लेकिन अभी और बेहतर करने की संभावना है। मेरी सभी से अपेक्षा ज्यादा से ज्यादा संस्थान बेहतर कर पुरस्कार प्राप्त करें।


गुणवत्ता में सुधार स्वास्थ्य विभाग का संकल्प
कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, संजय कुमार सिंह ने कहा स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए विभाग लगातार प्रयासरत है और इस कड़ी में संस्थानों की गुणवत्ता में सुधार करना इसका प्रमुख अंग है। स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयास कर रही है कि अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं अन्य चिकित्सीय संस्थानों में ढांचागत सुधार के साथ सभी मानकों पर नवीनीकरण हो सके और जनमानस को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सीय सुविधा के लिए राज्य से बाहर का रुख नहीं करना पड़े।
इस अवसर पर अपर कार्यपालक निदेशक केशवेन्द्र कुमार एवं अनिमेष कुमार पराशर, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, मातृ स्वास्थ्य डॉ. सरिता सहित सभी पदाधिकारी, विभिन्न जिलों से आये स्वास्थ्यकर्मी एवं चिकित्सक आदि उपस्थित थे।

You may have missed