पटना में बड़ा सड़क हादसा, मौके पर 2 लोग की मौत, घटना के बाद बवाल

पटना। राजधानी पटना में तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वालों के कारण हर दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। गुरुवार को पटना में सड़क हादसे में दो लोग की दर्दनाक मौत हो गयी है। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी। मौत होने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आगजनी की है। आक्रोशित लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है। सड़क जाम होने के कारण काफी दूरी तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी। घटना पटना के नेऊरा ओपी थाना से थोड़ा दुरी पर नेऊरा गंज स्थित पैक्स कार्यालय के पास की है। जहां ट्रक ने स्कूटी सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक पहचान बिशभरपुर निवासी रामा भगत का पुत्र मार्कण्डेय कुमार 22 वर्ष और शिव प्रसाद का पुत्र श्यामनंदन पासवान के रूप में हुई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करने का प्रयास कर रही है और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
