बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए कल डलेंगे वोट, एक व दो अक्टूबर को होगी मतगणना
पटना । बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए 29 सितंबर को 23,161 पदों के लिए यहां मतदान होगा। इसमें 34 जिलों के 48 प्रखंडों में चुनाव होगा। 6543 मतदान भवन में कुल 9886 वोटिंग सेंटर बनाए गए हैं। यहां काउंटिंग एक और दो अक्टूबर को होगी।
दूसरे चरण में कुल 76279 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। इसमें 36111 पुरुष और 40,168 महिलाएं हैं। दूसरे चरण में मुखिया के पद के लिए दावेदारी ज्यादा है। इसके बाद पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन किए हैं। पंच के कई पदों पर तो कोई प्रत्याशी ही नहीं मिला है।
साथ ही कई जगहों पर निर्विरोध चयन हो चुका है। जिला परिषद सदस्य पद के लिए 1204, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 6279, मुखिया के लिए 6277, वार्ड सदस्य पद के लिए सबसे अधिक 41405 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।
वहीं वार्ड पंच के लिए 17,042 व सरपंच पद के लिए 4072 प्रत्याशी जोरआजमाइश कर रहे हैं। इस बार के चुनाव में सरपंच और पंच के पदों के लिए बैलेट बॉक्स व बैलेट पेपर से और अन्य चार पदों के लिए ईवीएम से मतदान हो रहा है।
दूसरे चरण की 34 जिलों के 48 प्रखंडों में 23161 पदों के लिए मतदान होगा। लेकिन 3402 उम्मीदवारों को वोटिंग से पहले ही जीत मिली है। इन पदों पर एकमात्र नामांकन होने से उम्मीदवार जीत चुके हैं।
वहीं 319 पद पर किसी ने भी नामांकन नहीं किया है। निर्विरोध जीते उम्मीदवारों और खाली पड़े पदों के बाद अब दूसरे चरण में 19440 पदों पर मतदान होगा।