February 8, 2025

उपवास रख कर भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे आप बिहार के कार्यकर्ता, पटना के कारोबारियों ने स्वेच्छा से किया शटर डाउन

पटना । केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को 40 से भी ज्यादा किसान व राजनीतिक संगठनों ने भारत बंद के समर्थन में पूरे देश भर के लोग सड़क पर उतर आए हैं।

बिहार में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकतार्ओं ने भारत बंद के समर्थन में पटना के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से अपने-अपने संस्थानों को बंद रखने की अपील की।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बब्लू प्रकाश ने भारत बंद के समर्थन में पटना के कारोबारियों से अपने शटर डाउन करने का अपील की। केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ देश की जनता व किसान सड़क पर उतर आए हैं।

किसान संगठन संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से बुलाए गए भारत बंद आंदोलन को आप पूरा समर्थन दे रही है। प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश ने कहा कि किसानों का होगा तिस्कार, भूख से मरेगा ये संसार।

लेकिन केंद्र सरकार इस बात को समझ नहीं रही है, हमसब को जीने के लिए अन्न चाहिए और अन्न देश के मेहनतकश किसान उपजाते है।लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि अन्न उपजाने वाला किसान तीन काले कानून के विरोध में 10 महीने से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं। और मन की बात करने वाले प्रधानमंत्री के कानों तक किसानों की आवाज नही पहुंच रही है।

बबलू ने बताया कि दिल्ली के सीएम केजरीवालव बिहार प्रभारी व विधायक संजीव झा के आवाह्न पर आप बिहार के कार्यकर्ता उपवास रख कर भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे हैं।

आप नेता सुयश कुमार ज्योति उर्फ राजा व संतीश कुमार के नेतृत्व में महेंद्रू, शाहगंज, मुसल्लाहपुर हाट, भिखना पहाड़ी के दुकानदारों से भारत बंद का समर्थन करने की अपील की गई। दुकानदारों ने किसानों के समर्थन में दुकान का शटर डाउन कर दिया।

मौके पर सुयश कुमार ज्योति, सतीश कुमार, महेश मेहता, रवि कुमार, रंजीत सिंह, अमित कुमार, पंकज राणा, सिद्धान्त राय, गौरव कुमार, मो. चांद, प्रमोद कुमार, राजेश सिन्हा व मंजू देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You may have missed