November 8, 2024

भाजपा सांसद सुशील मोदी बोले-जातिगत जनगणना कराना संभव नहीं, प्रदेश सरकार इसके लिए स्वतंत्र

पटना । बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व भाजपा राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी रविवार को पटना सिटी का दौरा कर मालसलामी के नगला क्षेत्र में पहुंचे। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन के पखवाड़ा पर मालसलामी व्यापार प्रकोष्ट की ओर से केक काट कर जन्मदिन की बधाई दी। वहीं हजारों लोगों को पांच किलो के अनाज का थैला दिया।

इस अवसर पर सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत बिहार के आठ करोड़ 71 लाख व्यक्ति को सात माह तक पांच किलो अनाज देने का लक्ष्य रखा है।

इस योजना के तहत बिहार के सभी जिले और प्रखंड स्तर पर अनाज बांटा जा रहा है। वहीं जातीय जनगणना पर उनका कहना था कि केंद्र सरकार की ओर से जातीय जनगणना कराना संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार अगर जातीय जनगणना कराना चाहती है तो करा सकती है। इसके लिए सभी राज्य की सरकार स्वतंत्र है। वही केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जातीय जनगणना कराने में असमर्थता जताते हुए जो हलफनामा दिया। सुप्रीम कोर्ट का फैसले में अगर केंद्र सरकार के कराने की बात आएगी तो केन्द्र को जातीय जनगणना कराना पड़ेगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed