छपरा में पुजारी को बंधक बनाकर चार अष्टधातु की मूर्तियां की चोरी, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा, घंटों आवागमन रहा बाधित
छपरा । रिविलगंज प्रखंड के गोरिया छपरा श्मशान घाट स्थित ब्रह्मचारी जी मठिया को अपराधियों ने निशाना बनाया। पुजारी व अन्य को बंधक बनाकर चार अष्टधातु की मूर्तियां चोरी कर ले उड़े। इस दौरान पुजारी की पिटाई भी की गई।
घटना के विरोध में सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर उतर गए व जमकर हंगामा किया। हाजीपुर से गाजीपुर को जोड़ने वाली सड़क पर घंटों यातायात ठप रहा। थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया। मूर्तियों के गायब होने से लोगों में काफी नाराजगी थी।
मूर्ति चोरी करने वाले अपराधियों की संख्या करीब आधा दर्जन से अधिक थी व सभी हथियारों से लैस थे। गंभीर रूप से घायल मुख्य महंत परशुराम दास का इलाज किया गया। ब्रह्मचारी जी मठिया से गायब मूर्तियों में श्री राम, जानकी, कृष्ण और हनुमान की मूर्ति शामिल है।
बता दें कि रिविलगंज थाना क्षेत्र में अष्टधातु की मूर्ति चोरी होने की अलग-अलग मंदिरों और मठों से करीब 4 से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं। अब तक एक भी मूर्ति पुलिस ने बरामद नहीं की है। इसके पहले भी गौतम ऋषि मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो चुकी है।