जेडीयू एमएलसी नीरज का मीसा भारती को लेकर बयान महिला सम्मान के खिलाफ – आभा लता
फुलवारी शरीफ । बिहार प्रदेश महिला राजद की अध्यक्षा आभा लता ने जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार के राजद की राज्य सभा सांसद डॉ मीसा भारती के खिलाफ दिए गए अपमानजनक बयान की निन्दा करते हुए मुख्य मंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है । राजद नेत्री आभा लता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी और सीएम नीतीश कुमार महिलाओं की सम्मान की बात करते हैं और जेडीयू के एमएलसी नीरज कुमार एक महिला सांसद के खिलाफ आपत्तिजनक बयान ट्वीट करते है यह दिखलाता है कि जेडीयू महिलाओं का कितना सम्मान करता है । उन्होंने नीरज कुमार से इस मुद्दे पर माफी मांगने की मांग करते हुए कहा कि महिलाओं का सम्मान करना न भूले जेडीयू नेता वरना महिलाये अपना संयम खो देंगी तो जेडीयू का सर्वनाश हो जाएगा। राजद महिला प्रदेश अध्यक्ष आभा लता ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अपने बयान बहादुर नेताओं को अनगर्ल बयान बाजी करने पर रोक लगाए वरना उन्हें आगामी चुनावों में बहुत भारी पड़ेगा । आभा लता ने कहा की जेडीयू महिलाओं का सम्मान का ख्याल रखें और राजद फैमिली पर अनगर्ल बयानबाजी से बाज आएं । नीरज कुमार का सांसद डॉ मीसा भारती के खिलाफ दिया गया बयान पूरी महिला समाज के सम्मान के खिलाफ़ है ।