सहरसा में उपेंद्र कुशवाहा बोले-सभी सीटों पर नहीं लड़ेंगे यूपी चुनाव, संगठन में हो रहे बदलाव पर जताया संतोष
सहरसा । जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा बिहार का दौरा कर रहे हैं, इस क्रम में बुधवार को सहरसा पहुंचे। उन्होंने कहा कि जदयू का गठबंधन अगर भाजपा से होता है नहीं तो उनके बिना भी उत्तर प्रदेश चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेंगे।
उन्होंने यूपी चुनाव को लेकर अपने इरादे जता दिए हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि उनकी पार्टी यूपी चुनाव में मुख्य सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगी। कुशवाहा ने कहा है कि यूपी चुनाव में हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी यह निश्चित है।
कितने सीटों पर हम उम्मीदवार उतारेंगे यह अभी तय नहीं है। हमारी तैयारी यूपी चुनाव को लेकर चल रही है। हम सभी सीटों पर चुनाव भी नहीं लड़ने वाले। मेन सीटों पर हमारे प्रत्याशी मैदान में आएंगे।
कुशवाहा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि एनडीए में होने से हम पहले भाजपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन अगर किसी कारण से बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं हो पाता है तो भी हम अलग से चुनाव लड़ेंगे।
उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में संगठन में हो रहे बदलाव को लेकर भी संतोष जताया। कुशवाहा ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में बुरे प्रदर्शन के बाद पार्टी ने कमजोर कड़ी को ठीक करने का जिम्मा जिन नेताओं को दिया है, वह लगातार काम कर रहे हैं। संगठन को बूथ स्तर से मजबूत बनाया जा रहा है। हमारा मकसद है कि जदूय बिहार में एक बार फिर से नंबर वन पार्टी बने।