November 9, 2024

नालंदा में अपराधियों ने बैंक मैनेजर से मांगी दो लाख की रंगदारी, नहीं देने पर अगवा कर मारी गोली

नालंदा । जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के पास अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर बैंक मैनेजर को गोली मार दी। इसके बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। नालंदा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बैंक मैनेजर को लहेरी थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी के पास से अपहरण कर गोली मारी गई है। गोली लगने से घायल बैंक मैनेजर को प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफर किया गया है। पटना के एक निजी अस्पताल में घायल बैंक मैनेजर का इलाज चल रहा है।

घायल बैंक मैनेजर की पहचान रामजन्म शर्मा के बेटे कुंदन कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के नरमा गांव के रहने वाले हैं। फिलहाल चोलामंडलम बैंक के बिहारशरीफ मेन ब्रांच के मैनेजर हैं और ये बैंक में फाइनांस देखते हैं।

उनके परिजन का कहना है कि अपराधियों ने दो लाख रुपये रंगदारी मांगी थी। नहीं देने पर घटना को अंजाम दिया गया है। घायल बैंक मैनेजर के मामा जितेंद्र कुमार उर्फ पप्पू शर्मा ने बताया कि वह शाम में छह बजे बैंक से निकले थे।

पत्नी ने 8 बजे देर शाम को फोन किया तो उन्होंने बताया कि काम है, थोड़ी देर में आते हैं। आधे घंटे बाद फिर फोन किया तो उठा नहीं। उसके बाद परिजनों ने उनकी तलाश की और लहेरी थाना को सूचना दी।

मामा ने बताया कि काफी देर बाद कुंदन ने परिजन को फोन कर बताया कि उन्हें गोली लगी है और वह कंचनपुर के पास एक निजी स्कूल में छिपे हैं। इसके बाद परिजन वहां पहुंचे और इलाज के लिए पटना ले गए।

उनकी जांघ व पेट में गोली लगी थी। उससे पहले पुलिस बाइक और मोबाइल सड़क के पास से जब्त कर चुकी थी। पुलिस लेनदेन का मामला बता रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed