चुनावी रंजिश में अपराधियों ने की युवक की गोली मारकर की हत्या
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/05/murder_1605328830.jpg)
हाजीपुर । जिले के घटारो दक्षिणी पंचायत में चुनावी रंजिश में अपराधियों की गोली मारकर युवक की हत्या कर दी है। मरने वाला आशुतोष राज है। चुनाव में खड़े मुखिया प्रत्याशी के विरोध में प्रचार करने को लेकर आशुतोष की हत्या की गई है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
भाई ने अनुतोष राज बताया कि आशुतोष चुनाव में खड़े एक प्रत्याशी के विरोध में प्रचार कर रहा था, जिससे वह काफी नाराज था। उसने देख लेने की धमकी दी थी। आखिरकार वह अपने मंसूबे में कामयाब रहा और उसने हत्या करवा दी।
उन्होंने बताया कि अपराधियों ने आशुतोष को दो गोली मारी है। वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना की जांच में जुटे हाजीपुर के सदर डीएसपी राघव दयाल ने कहा कि वारदात की जांच की जा रही है।
परिजनों ने पंचायत चुनाव में खड़े प्रत्याशी के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है। लेकिन अभी लिखित शिकायत नहीं की गई है. आवेदन मिलने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।