पटना के गोविंद मित्रा रोड में अपराधियों ने दवा व्यवसायी से लूटे पांच लाख रुपये
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/06/loot.jpg)
पटना । पीरबहोर थाना क्षेत्र के गोविंद मित्रा रोड में हथियारों से लैस अपराधियों ने दवा व्यवसायी से पांच लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया है।मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का खंगाला जा रहा है। कुछ अपराधियों ने दिनदहाड़े दवा कारोबारी से 5 लाख की लूट को अंजाम दिया है। पीड़ित का कहना है कि कुछ लोगों ने हथियार के बल पर रुपये लूटे हैं। उन्होंने कहा कि वो शोर मचाते उससे पहले अपराधी फरार हो गए।
लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी पीरबहोर थाना की पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पीड़ित के बयान के आधार पर एफआईआर की गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है।