February 8, 2025

मुंगेर में होटल व्यवसायी से अपराधियों ने 50 हजार रुपये की मांगी रंगदारी, सीसीटीवी में कैद हो गई पूरी वारदात

मुंगेर । जमालपुर में एक होटल व्यवसायी से अपराधियों ने 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी है। अपराधी ने खुद को जेल मे बंद कुख्यात अमित मंडल का शागिर्द बताया। यहीं नहीं अपराधी ने होटल व्यवसायी और मैनेजर को रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दी।

यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि नशे में धुत व्यक्ति होटल के मैनेजर से दुर्व्यवहार कर रहा है। मामला जमालपुर रेलवे स्टेशन के समीप होटल हिल व्यू का है।

जब इस वीडियो को लेकर होटल के मैनेजर से बात की गई तो मैनेजर हिमांशु यादव ने बताया कि यह घटना चार दिन पहले की है, जहां देर शाम नशे के हालत में पहुंचे दो व्यक्तियों ने पहले तो काउंटर पर आकर पहले तो एसी रूम का किराया पूछा, जब उसे 900 बताया गया।

वह तैश में आ गया और भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा। मैनेजर ने विरोध किया तो वह हाथापाई करने लगा। इसके बाद नशे में धुत व्यक्ति ने पॉकेट से चाकू निकाला। मैनेजर को मालिक को बुलाने के साथ-साथ रंगदारी देने की बात की जाने लगी।

उसके बाद गुस्से में व्यक्ति ने होटल का रजिस्टर उठाकर बाहर फेंक दिया। इसके बाद किसी ने बाद में ला वापस किया गया। घटना के बाद होटल मैनेजर और स्टाफ भयभीत हो गए थे।

वहीं, घटना की सूचना के बाद एक्शन में आई जमालपुर पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति की तलाश की जा रही है। थानाध्यक्ष के अनुसार, सीसीटीवी में जो व्यक्ति है उसकी पहचान कर ली गई है। इसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You may have missed