November 22, 2024

2024 तक 20 से 30% तक पार्टिकुलेट मैटर को कम करने का लक्ष्य निर्धारित : अश्विनी चौबे

  • दिल्ली में स्मॉग टावर का उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने “प्रण” पोर्टल का किया शुभारंभ

पटना। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश के प्रदूषित शहरों में वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए कटिबद्ध है। इसके लिए व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। जनवरी 2019 में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) की शुरूआत की  गई थी।  2024 तक 20 से 30 प्रतिशत तक पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) को कम करने का लक्ष्य है। उक्त बातें केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा इंटरनेशनल डे आॅफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काई पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा। इस मौके पर आनंद विहार दिल्ली में स्मॉग टावर का उद्घाटन किया गया। यह एक से डेढ़ किलोमीटर के क्षेत्र में वायु को स्वच्छ रखेगा। साथ ही केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा “प्रण” पोर्टल का भी शुभारंभ किया गया। यह पोर्टल देश के 132 शहरों में वायु प्रदूषण को कम करने में महती भूमिका का निर्वहन करेगा।


श्री चौबे ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 और 2020-21 के दौरान 114 शहरों को शहर कार्य योजना के अंतर्गत ककार्रवाई शुरू करने के लिए अब तक 375.44 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। इसके अलावा वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 15वें वित्त आयोग की रिपोर्ट की सिफारिशों के अनुसार दस लाख से अधिक आबादी वाले 42 शहरों को 4400 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। यह विभिन्न केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से उपलब्ध धन के अतिरिक्त है। इस मौके पर श्री चौबे ने स्वच्छ पवन नील गगन का नारा भी दिया। उन्होंने कहा कि नीला आसमान पाने के लिए हमें हवा को स्वच्छ बनाने की दिशा में काम करने की जरूरत है और सभी के लिए स्थायी जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया जाना चाहिए।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed