February 7, 2025

गौरीचक में अपराधियों ने गला दबा व पीट-पीटकर की युवक की हत्या, फेंका शव, अब तक नहीं हुई पहचान

फुलवारी शरीफ(अजीत)। पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के कंडाप गांव में लवारिस लाश मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। शव को देखने सैंकड़ो ग्रामीणो की भीड़ इकट्ठा हो गई लेकिन किसी ने उसकी पहचान नहीं की।

मौके पर पहुंचे गौरीचक थाने की पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उसके हाथ बंधे हुए और उसने टी शर्ट और जीन्स पहने हुआ है। आशंका है कि युवक को अपराधियों ने गला दबाकर व पीट-पीटकर उसकी हत्या कर शव को फेंक कर फरार हो गए।

बता दें कि इससे पहले भी गौरीचक थाना क्षेत्र में कई शव मिले हैं जिनकी शिनाख्त तक पुलिस नहीं कर पाई हैं और अब फिर एक शव मिला है। गौरीचक थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात युवक की लाश मिली है। उसकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

You may have missed