पालीगंज : सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/09/paliganj.jpg)
पालीगंज। थाना क्षेत्र के भेड़रिया इंग्लिश गांव से गुजरनेवाली एनएच 139 मुख्य सड़क के पास शनिवार की सुबह नहर रोड पर कार की टक्कर से बुलेट सवार युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गया था। वहीं, घायल की मौत इलाज के दौरान पटना एम्स अस्पताल में हो गई।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
बता दें कि शनिवार की सुबह पालीगंज थाना क्षेत्र के भेड़रिया गांव के गौतम यादव के बेटे राहुल यादव(28) बुलेट बाइक पर सवार होकर एनएच 139 मुख्य सड़क से सटे नहर रोड से होकर गुजर रहा था। उसी दौरान विपरीत दिशा की ओर से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी।
इसमें राहुल यादव घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए पटना एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान घायल राहुल की मौत हो गई। वह राजद पार्टी का कार्यकर्ता था। वहीं चाचा अशोक यादव पहले जिला पार्षद सदस्य थे। मौत से गांव में मातम का माहौल है।