मुजफ्फरपुर में ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, अंधेरे में पार कर रहे थे रेलट्रैक
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/05/delhi_police_reached_badaun_after_eight_days_with_the_dead_body_of_the_woman_husband_gave_the_fire_1589450577.jpg)
मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेललाइन में रामदयालु-तुर्की के बीच ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। इस घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। उनका रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
अंधेरे में रेल ट्रैक पार करने के दौरान यह हादसा हुआ। वहां से गुजर रहे लोगों की नजर दो युवकों के शव पर पड़ी। लोगों ने इस बात की सूचना जीआरपी को दी। घटना की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने मौके पर जांच शुरू की।लोगों ने बताया कि युवक अंधेरा में रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे।
इसी बीच लिच्छवी एक्सप्रेस आ गई और दोनों इसकी चपेट में आ गए। इस संबंध में जीआरपी थानेदार दिनेश कुमार साहू ने कहा कि घटना की सूचना पर बल भेजा गया था। लेकिन, पुलिस के पहुंचने से पहले लोग शव लेकर चले गए हैं। जांच चल रही है।