नवादा में ठनका गिरने से तीन लोगों की मौत

नवादा । जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव में बारिश के कारण ठनके की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना से परिजनों में मातम का माहौल है।

गोविंदपुर थाना क्षेत्र की भवनपुर पंचायत के पुरैनी में शनिवार की शाम ठनके से जागी यादव (58) व बकसोती पंचायत के लखपत बीघा में अनिल यादव (30) व उनकी पत्नी रेणू देवी(28) की मौत हो गई।
वहीं, पुरैनी के संतोष कुमार(28) इस दौरान घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सीएससी में भर्ती कराया गया। पुरैनी के घमंडी महतो के बेटे जागी जाधव (58) व हन्नु महतो के बेटे संतोष कुमार (28) मवेशी को चराने के लिए गए हुए थे।
शाम में घर लौटने के दौरान तेज आंधी के बाद बरसात होने लगी। तभी ठनका गिरने से उसकी चपेट में वे आ गए जिससे जागी यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि संतोष कुमार घायल हो गया।