September 21, 2024

न गोली चली न चमके हथियार फिर भी लूट लिए एक लाख रुपये, फुलवारी डीएसपी कार्यालय से थोड़ी ही दूर रानीपुर पुल के पास अपराधियो ने दिया वारदात को अंजाम

फुलवारी शरीफ (अजीत )। न गोली चली और न ही हथियार चमका फिर भी अपराधियों ने सरेआम दिन के उजाले में एक लाख रुपयों की लूट की वारदात को अंजाम देकर आराम से फरार हो गए । इस घटना ने स्थानीय पुलिस प्रशासन की चौकसी की पोल खोल दी ।

घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई। फुलवारी में रानीपुर पुल के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने झपट्टा मार एक स्कूल के स्टाफ से एक लाख रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।

स्कूल स्टाफ आईसीआईसीआई बैंक से रुपये निकाल अल्वा कॉलोनी जा रहा था। घटना मंगलवार की दोपहर करीब दो बजकर बीस मिनट की है। दिनदहाड़े रानीपुर पुल पर हेलमेट और मास्क लगाए अपराधियो ने बगैर हथियार का इस्तेमाल किए लूट की वारदात को अंजाम दिया।

घटनास्थल से फुलवारी डीएसपी कार्यालय की दूरी चंद मिनटों की है जहां प्रखंड मुख्यालय भी है।हर वक्त मौके से कुछ ही दूर पटना-खगौल मुख्य मार्ग पर पुलिस गश्ती मौजूद रहती है उसके बावजूद अपराधियों ने वारदात को अंजाम देकर आराम से फरार हो गए।

घटना के बाद स्कूल स्टाफ अब्दुल काजी उर्फ मुन्ना ने स्कूल के डायरेक्टर इम्तेयाज अनवर उर्फ अरमान मलिक को सूचना दी। इसके बाद उन्होंने एसएचओ फुलवारी को लूट की सूचना दी।

फुलवारी के रानीपुर गांव के पास बसा अल्वा कॉलोनी में स्थित इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर इम्तेयाज अनवर उर्फ अरमान मलिक ने बताया कि उनका कर्मचारी अब्दुल काजी उर्फ मुन्ना पहाड़पुर मोड़ अनीसाबाद आईसीआईसीआई बैंक से दोपहर में एक लाख रुपये निकालकर बाईंक से वापस अल्वा कॉलोनी लौट रहा था।

इस बीच रानीपुर मोड़ पेठिया बाजार के पास मुन्ना की बाइक पर कॉलोनी का एक लड़का मो. जैद भी सवार हो गया। वहां से दोनो अभी रानीपुर पूल पर मंदिर के पास पहुंचे ही थे कि एक बाइक सवार हेलमेट और मास्क लगाए दो अपराधियों ने मुन्ना से एक लाख रुपये से भरा बैग झपट्टा मार लिया और इस छीनाझपटी में मुन्ना और जैद बाईंक समेत गिर पड़े।

घटना के बाद पलक झपकते ही रुपयों से भरा बैग लेकर अपराधी पेठिया बाजार की तरफ फरार हो गए। घटना के वक्त वहां कई दुकानें खुली थी और रास्ते से अन्य लोग भी गुजर रहे थे।

इसके बावजूद अपराधियों ने लूट की वारदात को बेखौफ अंजाम देकर रफूचक्कर हो गए। एसएचओ आर रहमान ने बताया कि वारदात की जानकारी मिली है । पुलिस जांच में जुट गई है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed