पटना के बिक्रम में संतुलन बिगड़ने से बाइक सड़क किनारे पोल से टकराई, दो युवक की मौत
पटना । राजधानी पटना के बिक्रम थाना क्षेत्र के मोरियामा गांव में बाइक संतुलन का बिगड़ गया, जिस वजह से वो सड़क किनारे पोल से टकरा गई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलने पर दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक की पहचान कटारिया लक के कर्मवीर (28) व कलाम साव(30) के रूप हुई है।
बता दें कि कर्मवीर व कलाम साव बाइक से पालीगंज की तरफ जा रहा थे। इसी दौरान बिक्रम के मोरियामा गांव के पास अनियंत्रित होकर बाइक सड़क किनारे पोल से टकरा गई। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक पूरी तरह टूट गई और दोनों सवार दूर जा गिरे।
बाइक से गिरते ही दोनों सड़क के नजदीक लगे चापाकल से टकरा गए और दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और दोनों की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।