February 7, 2025

राजीव गांधी पर लिखित पुस्तिका ‘आधुनिक भारत के निर्माता: राजीव गांधी’ का लोकार्पण

पटना। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 77वें जयंती के अवसर पर बिहार कांग्रेस कमेटी के रिसर्च विभाग, विचार विभाग एवं राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के संयुक्त तत्वावधान में राजीव गांधी पर लिखित पुस्तिका ह्यआधुनिक भारत के निर्माता: राजीव गांधीह्ण का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने किया। जबकि मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व मंत्री तारिक अनवर तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एवं बिहार प्रभारी भक्त चरण दास थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह एवं बिहार विधानसभा में विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने भाग लिया। समारोह की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं राजीव गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि तारिक अनवर ने कहा कि राजीव गांधी ने 21वीं सदी में एक महान सुखी संपन्न भारत की परिकल्पना की थी। वे देश से गरीबी का उन्मूलन कर देश को समग्रता में विकास कर सभी क्षेत्रों में भारत को अपने पैरों पर खड़ा कर विश्व का नेतृत्व करता हुआ देखना चाहते थे। इसके लिए उनके प्रयास आज के समय में भी पूर्ण रूप से प्रसांगिक है उनकी कार्यशैली खुले रूप में कार्य करने वाली रही। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे राजीव जी के साथ कार्य करने तथा उनके कार्यों से सीखने का अवसर मिला।
बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने राजीव जी से जुड़े अपने संस्मरण की चर्चा करते हुए कहा कि राजीव जी के प्रधानमंत्री काल में मैं उड़ीसा के कालाहांडी से जनता पार्टी का विधायक था। राजीव जी से तीन बार मुझे मिलनें का मौका मिला। उनके विशाल व्यक्तित्व ने मुझे काफी प्रभावित किया और उनकी कार्यशैली का आज भी मैं अनुसरण करता हूं, राजीव गांधी के कारण ही आज मैं कांग्रेस में हूं।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि राजीव जी अपने समय से आगे थे, उनकी सोच भारत को एक समृद्ध राज बनाने की थी। विपक्षियों को भी वो सम्मान देते थे, तभी तो अटल जी ने उनकी मृत्यु के बाद कहा, आज अगर मैं जीवित हूं तो राजीव गांधी की बदौलत।
राज्यसभा सांसद डा. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि राजीव जी की व्यक्तित्व इतना विशाल एवं महान था। उनसे बात करने वाला हर व्यक्ति उनका हो जाता था। उनकी देन भारत भूल नहीं सकता, चाहे हम कम्प्यूटर की बात करें या फिर टेली कम्यूनिकेशन की। पंचायती राज में महिलाओं को आरक्षण उनकी ही देन है।
बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने राजीव जी के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राजीव गांधी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यह होगी कि उनके बताये मार्ग पर हम सब लोग चलें और कांग्रेस को मजबूत करें।
रिसर्च विभाग के चेयरमैन आनन्द माधव ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि राजीव जी ने इतनी लंबी लकीर खींची है कि जिसे चाह कर भी कोई छोटा नहीं कर सकता है। अपने अल्प राजनीतिक काल में उन्होंने जो कर दिया, वह शायद कोई दूसरा नहीं कर सकता।
इनके अतिरिक्त विचार विभाग के चेयरमैन शशि कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुन्दर सिंह धीरज, अशोक राम, एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा, विधायक डॉ. शकील खान, राजेश कुमार, अफाक आलम, सिद्धार्थ सिंह, सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन सौरभ सिन्हा, रिसर्च विभाग की क्षेत्रिय कोआर्डिनेटर डॉ. मधुबाला ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में प्रमुख नेता मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौर, पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार, पूनम पासवान, सुधीर कुमार, विनय वर्मा, मनोज सिंह, के अलावे चंद्र प्रकाश सिंह, कुमार आशीष, चुन्नी सिंह, नागेंद्र पासवान, शंकर स्वरूप, अश्वनी कुमार, जया मिश्र, सुधा मिश्र, अनोखा देवी, डॉ. अनिता, सुनीता साक्षी आदि ने भाग लिया।

You may have missed