हवाई सर्वेक्षण पर निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, इन तीन जिलों में बाढ़ की स्थिति का ले रहे जायजा, राहत शिविर का भी करेंगे निरीक्षण
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/07/CM-nitish.jpg)
पटना । बिहार में बाढ़ की स्थिति भयावह हो गई है। कई ऐसे जिले हैं जहां लोग बाढ़ से काफी प्रभावित हुए हैं। इसी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति का जायजा ले रहे हैं और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे हैं ताकि बाढ़ से निपटा जा सके।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
इसी क्रम में मुख्यमंत्री बुधवार को बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री किशनगंज, कटिहार व पूर्णिया में हेलीकॉप्टर से बाढ़ की स्थिति का जायजा लेंगे। साथ ही बाढ़ राहत शिविर का भी निरीक्षण करेंगे।
गौरतलब है कि कई जिलों में अभी भी बाढ़ का खतरा बना हुआ है। हालांकि पटना में बाढ़ से निजात मिली है। गंगा के जलस्तर में पिछले 24 घंटे में कमी आई है। पटना के सभी गंगा घाटों पर जलस्तर पहले से कम हुआ है व अब गंगा घाटों के ऊपर चढ़ा पानी नीचे आने लगा है।
पटना के दीघा घाट पर पिछले 24 घंटे में गंगा का जलस्तर 40 सेंटीमीटर नीचे गया है, जबकि गांधी घाट पर 30 सेंटीमीटर च हाथीदह में छह सेंटीमीटर की कमी आई है। गंगा का जलस्तर अभी भी पटना के दीघा घाट पर खतरे के निशान से 84 मीटर ऊपर है।
इसी तरह आप पटना के गांधी घाट पर गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 144 सेंटीमीटर ऊपर है, लेकिन जल संसाधन विभाग व केंद्रीय जल आयोग से मिली रिपोर्ट के अनुसार अगले 48 घंटे में गंगा का जलस्तर व नीचे आएगा। जिला प्रशासन बाढ़ को लेकर सतर्क है।