नवादा में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, सभी में मिले टाइफाइड के लक्षण

नवादा । जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बारातांड गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की बुखार लगने से मौत हो गई। मेडिकल टीम ने जांच के बाद दो लोगों को नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। वहीं एक महिला को पावापुरी रिम्स रेफर किया गया था।

सोमवार की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें कि सात दिन पहले भी एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत बुखार लगने से हो गई थी। बुखार से लोगों की हो रही मौत से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
शुरुआती दौर में सभी में टाइफाइड के लक्षण मिल रहे थे। मगर इलाज होने के बाद भी इन लोगों की मौत हो गई। अब तक इस परिवार के कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें तीन बच्ची व महिला शामिल हैं। परिवार के कुछ अन्य सदस्य भी बीमार हुए थे मगर वह ठीक हो गए।
बुखार से पीड़ित लोगों का नवादा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिसमें शुरुआती दौर में बच्ची को सिर दर्द व तेज बुखार से पीड़ित पाया गया। बच्ची में टायफाइड के लक्षण भी मिले हैं।
खून में हीमोग्लोबिन की भी कमी पाई गई। अस्पताल के डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया मगर परिजन जाने को तैयार नहीं थे। बच्ची का रात से ही कड़ी निगरानी में इलाज जारी है।
नवादा जिले के बारातांड गांव के रामविलास राम की तीन बेटियां रिंकी कुमारी, करिश्मा कुमारी, लालो कुमारी और उनकी भाभी सोनम देवी की अब तक मौत हो चुकी है। निभा का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
बुखार से चार लोगों की मौत के बाद डीएम यशपाल मीणा पीड़ित के गांव बारातांड पहुंचे। मेडिकल की एक बड़ी टीम को लेकर पहुंचे डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। क्षेत्र के पानी की जांच के आदेश दिए गए हैं।
साथ ही साथ पूरे गांव में लोगों को शत प्रतिशत कोरोना वैक्सीन देने का निर्देश दिया है। पूरे गांव को एक बार फिर से जरूरी जांच करने का आदेश दिया है। मेडिकल की टीम पूरे गांव पर नजर बनाए हुए है। फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम करा परिवार को सौंप दिया गया है।