पुलिस मामले की जांच कर रही है इस बीच पुलिस उक्त दोनों युवतियों की तलाश में आसपास के इलाकों में तलाश अभियान जारी कर दी है।इधर दोनों परिवार अपने अपने घरों से युवतियों के लापता हो जाने के कारण बेहद चिंतित है। दोनों घरों के परिजन फिल्वक़्त हताश एवं तनावग्रस्त हैं।