तेजप्रताप के हिटलर वाले बयान से आहत हैं जगदानंद, एक सप्ताह से नहीं आ रहे RJD कार्यालय

पटना। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के बीच विवाद का खाई चौड़ी होती नजर आ रही है। पिछले एक सप्ताह से जगदानंद न पार्टी के कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं और न ही कार्यालय जा रहे हैं। दबी जुबान में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उनके नाराज होने की बात कह रहे हैं। राजद के वरीय नेताओं का मानना है कि लालू प्रसाद ही तेज प्रताप और जगदानंद सिंह के बीच कुछ समझौता करा सकते हैं।
शुक्रवार को जातीय जनगणना की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस की, लेकिन जगदानंद सिंह उसमें शामिल नहीं हुए। जबकि इससे पहले वह हमेशा तेजस्वी के साथ नजर आते रहे हैं। यही सवाल जब पत्रकारों ने तेजस्वी यादव ने पूछा तो उन्होंने कहा कि “जगदानंद सिंह की किसी से कोई नाराजगी नहीं है’। इसके बाद मीडियाकर्मियों ने दूसरा सवाल किया तो वह प्रेस कांफ्रेंस से निकल गए। प्रेस कांफ्रेंस में जगदानंद सिंह और तेजप्रताप यादव दोनों में से कोई नहीं पहुंचा था।
इसके पहले ऐतिहासिक शहादत दिवस पर बुधवार को शहीदों की मूर्तियों पर माल्यार्पण के लिए आयोजित कार्यक्रम में भी वो नहीं आए थे। कहा जा रहा है कि तेजप्रताप के हिटलर वाले बयान से वह काफी आहत हैं। उस दिन पार्टी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र ने तो प्रेस कांफ्रेंस शुरू होते ही पत्रकारों से कह दिया था कि तेजप्रताप यादव प्रकरण पर सवाल मत पूछिएगा।
मंडल दिवस पर जगदानंद ने युवा नेताओं की लगायी थी क्लास
7 अगस्त को मंडल दिवस पर राजद की ओर से जातीय जनगणना को लेकर आयोजित धरना प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष ने युवा नेताओं की क्लास लगा दी थी। उन्होंने कहा था- “हमारी पार्टी गरीबों की पार्टी है, किसानों की पार्टी है, संघर्ष करने वालों की पार्टी है। जींस पहनते हो तो कभी नेता नहीं बन पाओगे। जो धरना पर नहीं बैठ रहे हैं वह आरएसएस के कार्यकर्ता हैं और हमारे जुलूस में घुस आए हैं’। अगर राजनीति करने आए हो तो धरना पर बैठो। आंदोलन करना सीखो, यह युवा नेताओं के लिए ट्रेनिंग का समय है।
8 अगस्त को तेज प्रताप ने कहा था हिटलर
इसके ठीक अगले दिन 8 अगस्त को प्रदेश कार्यालय में छात्र राजद के प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, विश्वविद्यालय एवं प्रमंडल अध्यक्षों की एक दिवसीय बैठक में हसनपुर से राजद विधायक और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने जगदानंद सिंह को हिटलर बताया था। कहा था कि “पहले और अभी के राजद कार्यालय में जमीन आसमान का अंतर है। लोगों ने मनमानी शुरू कर दी है तो हमने मिमिक्री शुरू कर दी है’। इस दौरान तेज प्रताप ने मंच से दो बार ‘मनमानी है, मनमानी है’ कहा।
