September 21, 2024

फतुहा : शिक्षकों ने खाली बोरे का स्टॉल लगा किया प्रदर्शन, महिला बेटे के साथ लापता

शिक्षकों ने मध्याह्न भोजन के खाली बोरे का स्टॉल लगा किया प्रदर्शन
फतुहा। शुक्रवार को बीआरसी भवन के नजदीक बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने मध्याह्न भोजन के खाली बोरे का स्टॉल लगा प्रदर्शन किया तथा किशनगंज जिले के निलंबित शिक्षक मोहम्मद तमिजउदीन की निलंबन की वापसी की मांग की। इस दौरान शिक्षकों ने प्रति बोरे दस रुपए का कीमत भी लगाया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संघ के प्रदेश महासचिव राकेश कुमार ने बताया कि यदि निलंबित शिक्षक का निलंबन वापस नहीं लिया गया तो 16 अगस्त को जिला मुख्यालय पर बोरे स्टॉल लगा प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर धर्मवीर सिंह, मिथिलेश कुमार, शैलेंद्र किशोर, मनु चौधरी, रिषि दीनानाथ सिंह, अजय कुमार, राहुल कुमार समेत प्रखंड स्तर के दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।

महिला बेटे के साथ लापता, सास ने दर्ज करायी शिकायत
फतुहा। शुक्रवार को रायपुरा से खुसरुपुर जाने के लिए निकली महिला का अपने बेटे के साथ लापता हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में महिला की सास मीना देवी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। मीना देवी की माने तो उसकी बहु चंचल देवी बीते 10 अगस्त को दिल्ली से लौटी थी। 12 अगस्त को वह घर से खुसरुपुर अपने बहन के घर जाने के लिए निकली थी लेकिन वह न तो खुसरुपुर पहुंची और न ही वह घर वापस लौटी। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed