ट्रैक्टर ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर, पत्नी की कुचलने से मौत व बाल-बाल बचा पति
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/08/patna-4-1-1024x768.jpg)
फुलवारी शरीफ। पटना-फुलवारी मुख्य मार्ग पर गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के खोजा इमली के पास सीआईएसएफ कार्यालय के सामने तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही पत्नी की कुचलने मौत हो गई जबकि पति बाल बाल बच गया।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
हादसे के बाद लोगों को जुटता देख चालक ट्रैक्टर से कूदकर फरार हो गया। उधर, पत्नी की लाश के पास बदहवाश पति बिलखता रहा और अपने परिजनों को मोबाइल से घटना की जानकारी दी। हादसे के बाद पटना से फुलवारी जाने वाली लेन पर आवागमन बाधित हो गया।
इसके दौरान करीब एक घंटे तक पत्नी के शव के साथ पति सड़क पर विलाप करता रहा और लोगों की भीड़ देखती रही। बता दें कि पालीगंज के पाली पाकड़ गांव के रविंद्र भारती अपनी पत्नी उमा भारती(22) को टीपीएस कॉलेज पटना से बीएड परीक्षा दिलाकर वापस पालीगंज लौट रहा था तभी नेशनल हाईवे-98 पर सीआईएसएफ भवन के सामने ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी।
वहीं, मौके पर पहुंचे गर्दनीबाग थानाध्यक्ष अरुण कुमार दल बल के साथ शव को पुलिस जीप में लदवाकर पीएमसीएच भेज दिया। हालांकि पुलिस के साथ स्थानीय लोगों की बकझक भी हो गयी।
लोग चाहते थे कि जबतक परिजन घटनास्थल पर नहीं आते हैं शव पोस्टमार्टम में नहीं भेजा जाए। इसी बीच रोते बिलखते गोविन्दपुर में रहने वाले रिश्तेदार घटनास्थल पर पहुंचे।