February 8, 2025

समस्तीपुर : हसनपुर में चिमनी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर नाइट गार्ड की हत्या

समस्तीपुर। जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव के निरंजन यादव के चिमनी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की इसमें नाइट गार्ड की हत्या कर दी। महुली का रहने वाला अजीत यादव नाइट गार्ड के रूप में चिमनी पर काम करता था।

रात में वह ड्यूटी करने के लिए चिमनी पर गया हुआ था। आधी रात को गोलियों की आवाज सुनकर आसपास सो रहे मजदूरों ने उठकर देखा तो उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो चुकी थी। वहीं, इस घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है।

बता दें कि पूर्व में भी घटनास्थल के बगल वाले चिमनी पर भी रात के अंधेरे में अपराधियों ने फायरिंग कर नाइट गार्ड की गोली मार हत्या कर दी थी। उस मामले में भी अभी तक हसनपुर थाना पुलिस को सफलता नहीं मिली।

उधर, एक बार फिर अपराधी ने इस घटना को अंजाम दे फरार हो गया। बहरहाल जिले की हालात अपराधियों की गोलियों के सामने पुलिस बौनी साबित हुई है।

You may have missed